Jute for Life - March, 2019

सरोज
मेरा नाम सरोज है। मेरा निवास तकरोहीए लखनऊ में है। मेरे परिवार में 5 सदस्य है। मैं मेरे पति और 3 बच्चे। मेरे पति की जॉब किसी कारणवश चली गयी थी। घर खर्च चलाने में बहुत परेशानी हो रही थी। और पैसो की कमी के चलते मेरे 3 बच्चो का नाम फीस ना जमा होने के कारण कटने वाला था। फिर मैंने जूट फॉर लाइफ के साथ जुड़कर काम किया और जूट फॉर लाइफ ने मेरे परिवार के लिए जो किया है वो उल्लेखनीय है। आज मेरे घर खर्च और बच्चो की पढ़ाई का खर्च बहुत ही आसानी से पूरा हो जाता है। और मैं प्रतिमाह औसतन 5000 रूपये कमा लेती हूँ। जिससे सबकुछ आसान हो गया है। शुक्रिया जूट फॉर लाइफ