Jute for Life - March, 2019
वीरमती
मेरा नाम वीरमति है मैं सेक्टर-14 इंदिरा नगर, लखनऊ में रहती हूँ। मेरे परिवार में 6 सदस्य है। मैं मेरे पति 2 बेटे और 2 बेटियां। मेरी छोटी बेटी जब 3 साल की थी तब मेरे पति का देहांत हो गया था। उनकी मृत्यु के बाद हमारा जीवन बहुत ही कठिनाइयों से गुज़र रहा था। किसी प्रकार की कोई आय ना होने की वजह से परिस्थितियां बद से बदतर हो रही थी। फिर मेरे बड़े बेटे ने ठेला लगाना शुरू किया और 4 वर्षो के बाद मुझे एक मित्र ने जूट फॉर लाइफ के बारे में बताया। उसके बाद मैंने ट्रेनिंग पूरी की और अब मेरी आय 8000 रूपये प्रतिमाह है। सन 2009 के बाद हमने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। 4 साल पहले मेरे बेटे और बहु ने भी मेरे साथ कार्य करना आरम्भ कर दिया और मेरी बेटी ने जूट फॉर लाइफ की सहायता से एक अच्छा डिज़ाइन स्टूडियो ज्वाइन कर लिया है। जुटे फॉर लाइफ का मेरी ज़िन्दगी में बहुत बड़ा योगदान रहा है।